टिहरी, मई 26 -- कीर्तिनगर अस्थायी खंड लोनिवि के तहत मुख्यमंत्री घोषणा के बाद भी चुन्नी नौड़ा-धोलियाणा-तेगड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य वर्षों बाद भी शुरू न हो पाने पर ग्रामीणों ने गहरा रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों से सोमवार को डीएम दीक्षित से मुलाकात कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सोमवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने डॉ. प्रताप सिंह भंडारी के नेतृत्व में डीएम मयूर दीक्षित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर मुलाकात की। डीएम को सड़क निर्माणक के बाबत ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुन्नी नौड़ा-धोलियाणा-तेगड़ मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृत दी थी। जब से लेकर आज तक लोनिवि कह रहा है कि सड़क निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया होने वाली है, लेकिन आज तक कोई कार्रवा...