बरेली, सितम्बर 9 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक के चुनौती मूल्यांकन फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने बताया कि एनईपी 2020 के अंतर्गत संचालित परास्नातक पाठ्यक्रमों पर एमए, एमएससी, एमकॉम-चतुर्थ सेमेस्टर 2025 तथा एलएलएम चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलबी षष्ठम सेमेस्टर व बीए एलएलबी 10वें सेमेस्टर 2025 पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिका-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्रों को चुनौती मूल्यांकन में दी गई व्यवस्थानुसार द्वितीय चरण के आवेदन पत्र भरे जाने का शेड्यूल जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र नौ सितंबर से उपलब्ध होंगे। आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर हैं। चुनौती मूल्यांकन द्वितीय चरण के लिए परीक्षार्थी को आवेदन शुल्क 2500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र ऑनलाइन जमा करना होगा...