अमरोहा, नवम्बर 30 -- आरटीसी कैंपस में शनिवार को कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें रिक्रूट आरक्षियों एवं थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों ने सहभागिता की। एसपी अमित कुमार आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस सेवा लगातार दबाव और चुनौतियों से भरी होती है, ऐसे में तनाव प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मानसिक संतुलन, भावनात्मक नियंत्रण और सकारात्मक दृष्टिकोण न केवल व्यक्तिगत जीवन में उपयोगी है बल्कि पुलिसिंग के दौरान निर्णय क्षमता एवं कार्यकुशलता भी बढ़ाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग तथा मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही, जिनमें सुर्जीत सिंह, रीजनल कोर्डिनेटर मोनिका रस्तोगी, एफएलसी सीएमओ ऑफिस अमरोहा, डा.जावेद, सीएमओ ऑफिस अमरोहा, डा. सुखदेव सिंह, मनोवैज्ञानिक डा.लक्ष्मी व...