नई दिल्ली, मई 2 -- चुनौतीपूर्ण बाजार माहौल में मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री अप्रैल महीने में बढ़त पर रही। इसका असर दोनों कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। मारुति के शेयर निफ्टी ऑटो इंडेक्स में टॉप गेनर हैं। इनमें सवा दस बजे तक करीब साढ़े तीन फीसद की तेजी आ चुकी थी। जबकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर डेढ़ फीसद ऊपर थे। पीटीआई के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल महीने में 7 प्रतिशत बढ़कर 1,79,791 इकाई रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने घरेलू बाजार में 28 प्रतिशत बढ़कर 52,330 इकाई हो गई। घरेलू यात्री वाहन खंड में पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। वहीं लंबे समय से दूसरे स्थान पर कायम हुंदै मोटर इ...