सिद्धार्थ, मई 20 -- सिद्धार्थनगर। लोक प्रशासन विषय आज के दौर की प्रशासनिक, प्रबंधकीय एवं नीति-निर्माण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए अत्यंत उपयुक्त और उपयोगी है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में इस विषय का अध्ययन छात्रों को न केवल सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है, बल्कि उन्हें निजी क्षेत्र, शोध संस्थानों एवं गैर सरकारी संगठनों में भी बेहतर अवसर प्रदान करता है। ये बातें कुलपति प्रो. कविता शाह ने विवि में विद्यार्थियों के कॅरियर और रोजगार के अवसर की संभावनाओं के संदर्भ में आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्ञान, कौशल एवं नेतृत्व क्षमता से संपन्न बनाना है ताकि वे राष्ट्र निर्माण में प्रभावशाली भूमिका निभा सकें। पूर्वांचल के अधिकांश विश्वविद्यालयों में इस विषय की अनुपलब्धता को देखत...