मेरठ, सितम्बर 16 -- वानिकी प्रशिक्षण केंद्र पर वन रक्षकों का आधारभूत प्रशिक्षण का समापन व दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) के माध्यम से चयनित 23 वन प्रभागों के 48 प्रशिक्षु पांच माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर वन रक्षक बन गए। प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह में उनके परिजन भी मौजूद रहे। हस्तिनापुर वानिकी प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक डॉ. के इलन्गो ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग के बाद आप सभी पास आउट होकर वन रक्षक बने हैं। विभाग को खुशी है कि अब तकनीकी का ज्ञान प्राप्त कर प्रदेश के जंगलों व वन्य जीवों की सुरक्षा करेंगे। वन विभाग निरंतर पर्यावरण संतुलन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य कर...