मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में आईएफटीएम यूनिवर्सिटी एल्युमिनाई एसोसिएशन (आईयूएए) और स्कूल ऑफ साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में कॅरियर ऑपर्च्युनिटीज इन लाइफ साइंसेज विषय पर आयोजन किया गया। विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास तथा उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विशेषज्ञों से मार्गदर्शन लेना अत्यंत आवश्यक है। इस सेमिनार में विवि के 2017 बैच के पूर्व छात्र व वर्तमान में विवेक यूनिवर्सिटी, बिजनौर में असिस्टेंट प्रोफेसर कोनेन हैदर मुख्य वक्ता रहे। सेमिनार का शुभारंभ मुख्य वक्ता कोनेन हैदर, डॉ. बीके सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षक डॉ. एसडी शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। मुख्य वक्ता हैद...