सुल्तानपुर, जून 26 -- माफियाओं व असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के प्रति न बरती जाए सहानुभूति सुलतानपुर, संवाददाता। नवीनतम चुनौतियों के लिए पुलिस कर्मियों को तैयार किया जाए। माफियाओं व असामजिक तत्वों के खिलाफ कठोर व त्वरित कार्रवाई की जाए। महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण को प्रभावी बनाते हुए प्रत्येक नागरिक की शिकायत को प्राथमकिता के आधार पर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। यह बातें लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर अमहट दादूपुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर सभागार में मंगलवार की देर रात बैठक में सूबे के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कही। प्रशिक्षण केन्द्र पर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डीजीपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के विर...