रांची, अप्रैल 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। चिलदाग पंचायत भवन में यूनिसेफ और नवभारती जागृति केंद्र द्वारा आयोजित बाल पत्रकार कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अधिकार को लेकर एकदिनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा ने कहा कि आने वाले समय में तन और मन की मजबूती के लिए शारीरिक बदलाव हो तो घबराना नहीं है, यदि जानकारी का अभाव है तो बड़े बुजुर्ग माता पिता का परामर्श ले। साथ ही आगे बढ़ने के लिए स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अनिवार्य है। इस डिजिटल युग में बच्चों को हर तकनीक से लैस करने की जरूरत है। मौके पर चिलदाग मुखिया दुर्गा पाहन, भाजपा मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, यूनिसेफ और नवभारती जागृति केन्द्र के विवेक कुमार, सरिता देवी और महिमा कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...