मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में सोमवार को द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) मुजफ्फरपुर लोकल सेंटर की तरफ से 58वां अभियंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सिविल विभाग के डॉ. विजय कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य अभियंता कोल इंडिया एवं पूर्व चेयरमैन आईईआई ई. एस.के. मिश्रा, विशेष अतिथि सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर आरसीडी मुजफ्फरपुर श्रीगणेश उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इंजीनियरों को राष्ट्र को सुंदर और सशक्त बनाने के लिए चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहिए। श्रीगणेश ने कहा कि इंजीनियर समस्या और समाधान दोनों साथ लेकर चलते हैं। चेयरमैन डॉ. आर.पी. गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया और बदलते समय में इंजीनियरिंग की भूमिका को सस्टेनेबिलिटी व रेजिलियंस से जोड़ा। प्राचार्य डॉ. एम.के. झा ने कहा कि सर ...