सोनभद्र, दिसम्बर 31 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के शीतकालीन सत्र के दौरान वर्ष 2024 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं ने जेम की प्रतिभागी बालिकाओं के साथ एक विशेष एवं प्रेरणादायक संवाद सत्र में सहभागिता की। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने बालिकाओं को अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने और जीवन में चुनौतियों का आत्मविश्वास, स्पष्टता और उद्देश्य के साथ सामना करने की बात कही।उन्होने अपने जीवन अनुभव साझा किए। इस संवाद सत्र में रूमा डे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल), मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आरएंडआर) तथा निखिल जायसवाल, कार्यपालक(सीएसआर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सत्र बालिकाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ तथा उ...