वाराणसी, सितम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में दीक्षारंभ के दौरान कृषि क्षेत्रों में भविष्य की चुनौतियों के साथ ही संभावनाओं पर भी मंथन किया गया। कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों और शीर्ष अधिकारियों ने छात्रों को अपने कौशल को मजबूत करने और अवसरों को पहचान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्य वक्ता आईसीएआर की अपर महानिदेशक डॉ. सीमा जग्गी ने कहा कि आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें ऐसे मानव संसाधन तैयार करने होंगे जो तकनीकी रूप से दक्ष और सामाजिक रूप से संवेदनशील हों। स्वागत करते हुए आईसीएआर के नोडल अधिकारी और बीएचयू के कृषि अर्थशास्त्री प्रो. राकेश सिंह ने छात्रों को कृषि क्षेत्र के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विविधताओं से भरे बीएचयू में किस तरह छात्र अपने कौशल को बेहतर कर सकते हैं। छात्...