घाटशिला, अप्रैल 24 -- घाटशिला। चाकुलिया और बहरागोड़ा में उत्पात के बाद मंगलवार देर रात एक जंगली हाथी घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत के चुनूडीह गांव पहुंच गया। इस दौरान हाथी चुनूडीह गांव में भैरव मुर्मू के मिट्टी के धर के टाली को तोड़कर काफी देर तक धक्का मारता रहा, जिसके कारण घर दरक गया। इसके बाद वह पूरे गांव की सड़कों पर रात भर विचरण करता रहा। मंगलवार रात काफी गर्मी की वजह से खटिया चौकी पर लोग घर के बाहर सो रहे थे। सो रहे कई लोगों के पास से हाथी गुजरा, लेकिन किसी को कुछ नहीं किया। दूसरी ओर, भैरव मुर्मू के घर जाकर वन विभाग के कर्मचारी ने क्षतिग्रस्त सामग्री की सूची लेकर उन्हें आवेदन फॉर्म दिया और भरकर वन विभाग के कार्यालय में जमा करने को कहा। गांव में हाथी के विचरण करने को लेकर वन विभाग के कर्मचारी ने कहा कि हाथी को अगर कोई छेड़ता नही है...