घाटशिला, जनवरी 19 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। ग्रामीण सांस्कृतिक टुसू मेला समिति पानीजिया, आमाडूबी की ओर से सोमवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेष्ठ टुसू प्रतिमा को समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मेले में कुल 11 प्रतिमाओं ने भाग लिया। चयनित टुसू प्रतिमा एवं उसके मालिक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चुनुडीह के शंकर महतो की टुसू प्रतिमा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और पुरस्कार स्वरूप समिति की ओर से मुखिया रंभा सिंह ने 31,000 रुपए का पुरस्कार दिया। दूसरे स्थान के लिए कनाश के कार्तिक धीवर को Rs.25,000, तीसरे स्थान के लिए गालूडीह के राजेश महतो को Rs.11,000, अमाइनगर के तारक चौधरी को चतुर्थ स्थान के लिए Rs.10000, सुसनीडूबी पश्चिम बंगाल की टुसू प्रतिमा को पांचवा स्थान और Rs.7000 तथा गालूडीह के कुदरसाए को छठा स्थान...