मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- औराई, एसं। प्रखंड की आलमपुर सिमरी पंचायत की सरपंच शिबा परवीन ने पंचायत के चुनिंदा लोगों का ही नाम आवास योजना से जोड़ने की शिकायत बीडीओ से की है। शिकायती आवेदन में बताया है कि पंचायत के गरीब प्रतिक्षा सूचि में नाम जुड़वाने के लिए कागजात लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं, सिर्फ चुनिंदा लोगों का काम किया जा रहा है। आवास योजना सर्वे के लिए नियुक्त कर्मी के पंचायत में नहीं रहने के कारण आमजनों का कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं, पंचायत रोजगार सेवक राकेश सिंह ने बताया कि अधिकतर लोगों के पास जॉब कार्ड नहीं है। जैसे-जैसे लोग जॉब कार्ड बनाकर आवेदन दे रहे हैं वैसे वैसे लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...