नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जनगणना 2027 के पहले चरण के लिए स्व-गणना मॉड्यूल की प्रभावशीलता का परीक्षण की कवायद शुरू हो गई है। इस सप्ताह गणनाकर्ता अपने क्षेत्रों के प्रमुख नागरिकों के घरों में जाकर उन्हें वेबसाइट पर विवरण भरने में मदद करेंगे। यह पहली डिजिटल जनगणना होगी। इसमें जातीय जनगणना भी कराई जानी है। अधिकारियों ने बताया कि मकान सूचीकरण और आवास जनगणना (एचएलओ) के पूर्व परीक्षण के लिए तैयार की गई स्व-गणना वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन का विवरण सार्वजनिक डोमेन में साझा नहीं किया जा रहा है, क्योंकि इसकी उपयोगिता की जांच क्रमशः 1 से 10 नवंबर और 10-30 नवंबर तक चुनिंदा क्षेत्रों में की जानी है। प्री-टेस्ट के दौरान घरेलू विवरण जैसे भवन संख्या, जनगणना मकान संख्या, छत की प्रमुख सामग्री, मकान का फर्श, परिवार के मुखिया का नाम ...