कटिहार, नवम्बर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार की सियासत की आज परीक्षा की घड़ी में है। जिले की सातों विधानसभा सीटों कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा पर सत्ता का संग्राम अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। दूसरे चरण में 20 लाख 74 हजार 471 मतदाता कुल 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। विधानसभा वार देखें तो कटिहार सीट पर 11, कदवा में 16, बलरामपुर में 18, प्राणपुर में 13, मनिहारी में 7, बरारी में 14 और कोढ़ा में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर स्थानीय मुद्दों से लेकर विकास, जातीय समीकरण और सियासी गठजोड़ तक, हर पहलू पर जनता की नजर टिकी है। जिले में 2542 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, तिनगछिया और डीएस कॉलेज से मतदान दल रवाना हुए। वहीं कोढ़ा स्थित प्रोजेक्ट...