कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव में इस बार पिंक और युवा मतदान केंद्रों ने पूरे जिले में खास आकर्षण बटोरा। रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों की सजावट और आकर्षक पोस्टरों से सजे इन मतदान केंद्रों ने मतदान को उत्सव का रूप दे दिया। महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष रूप से तैयार इन बूथों का उद्देश्य था कि मतदान को सहज, प्रेरक और उत्साहपूर्ण बनाना। सुबह से ही इन बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ रही। कई युवा मतदाताओं ने पहली बार वोट डालने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा की। वहीं पिंक बूथों पर महिलाओं की टोली पारंपरिक परिधानों में पहुंची, जिससे वातावरण और भी रंगीन हो गया। मतदान कर्मी भी गुलाबी परिधान में नजर आए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने विशेष रूप से पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं क...