कटिहार, अक्टूबर 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कटिहार जिले में सेक्टर पदाधिकारियों की उपस्थिति की समीक्षा शनिवार को की गई। 10 अक्टूबर को प्राप्त विवरण के अनुसार, कई सेक्टर पदाधिकारियों ने नियमित उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं कुछ अनुपस्थित या मेडिकल अवकाश पर पाए गए। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और कोढ़ा प्रखंडों में कुल मिलाकर 270 सेक्टर पदाधिकारियों की उपस्थिति दर्ज हुई। जबकि कुछेक अनुपस्थित पाए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस पर गंभीरता जताते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों ने उचित कारण बताए बिना अनुपस्थिति दर्ज की है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। वहीं, मेडिकल लीव पर गए ...