कटिहार, अक्टूबर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कटिहार जिला निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा में इस बार लगभग 20 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 20 से 39 वर्ष की आयु वाले युवा मतदाता 5 लाख 24 हजार 485 बड़ी संख्या में हैं, जो आने वाले राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे सकते हैं। कटिहार विधानसभा (63) कटिहार सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 2.78 लाख है। इनमें युवा वोटरों (20-39 आयु वर्ग) की संख्या सबसे अधिक 61804 है, जो शहर के शैक्षणिक माहौल और व्यावसायिक सक्रियता के कारण राजनीति में रुचि दिखा रहे हैं। यहां महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर है, जो शहरी राजनीतिक चेतना को...