कटिहार, नवम्बर 10 -- मनिहारी नि स नरेंद्र मोदी और नीतिश कुमार के सरकार को उखाड़ फेक महागठबंधन की सरकार लानी है। उक्त बातें कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे रविवार को फतेहनगर पंचायत के कालीगंज मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित कर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कही। उन्होंने कहा कि भागलपुर में एक हजार एकड़ जमीन को एक रूपये में पूंजी पती के हाथों सौप दिया गया है। भाजपा सरकार देश में नफरत पैदा कर रही है। इसी नफरत को मिटाने के लिए राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर पैदल यात्रा की है। पीएम ने सभी लोगों के खाते में 15 लाख रुपए भेजने तथा दो करोड़ नौकरी का वादा पूरा नही कर सके। राज्यसभा सांसद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो गैस सिलेंडर पांच सौ रूपये मे मिलेंगे। उन्होंने सभा मे उपस्थित लोगों से महागठबंधन के उम्मीदवार को तीसरी बार जीताकर विधानसभा भे...