कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दूसरे चरण के मतदान के दिन मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम से चुनावी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों कटिहार, कदवा, मनिहारी, बलरामपुर, प्राणपुर, बरारी और कोढ़ा से निरंतर रिपोर्टें प्राप्त की जा रही थीं। कंट्रोल रूम में विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां विधानसभावार प्रतिनियुक्त कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र से आने वाली शिकायतों, मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदान प्रतिशत से जुड़ी सूचनाओं को तुरंत अपडेट कर रहे थे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी समस्या की सूचना मिलते ही उसका समाधान प्राथमिकता से किया जाए ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और न...