कटिहार, अक्टूबर 14 -- कटिहार, हिंदुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में कटिहार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामांकन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामान्य अभ्यर्थियों के लिए नामांकन शुल्क Rs.10,000 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए Rs.5,000 तय किया गया है। कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन शुल्क जिला निर्वाचन कार्यालय, कटिहार में जमा किया जाएगा, जबकि शेष छह विधानसभा क्षेत्रों - कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और बरारी - के अभ्यर्थी अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रत्येक कार्य दिवस में प्राप्त किए जाएंगे नामांकन प...