कटिहार, अक्टूबर 17 -- समेली,एक संवाददाता समेली प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चकला खैरा एवं मध्य विद्यालय खैरा के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाध्यापक विभूति भूषण और भोला प्रसाद मंडल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर खैरा, चकला एवं आसपास के पोषक क्षेत्र मे भ्रमण करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर "पहले मतदान, फिर जलपान तथा आपका वोट, आपका अधिकार, जैसे नारे लगाते हुए लोगों से मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की। प्रधानाध्यापक विभूति भूषण ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी नागरिकों का मतदान में भाग लेना आवश...