कटिहार, अक्टूबर 10 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र पूरे जिले में मतदाता जागरूकता की गूंज सुनाई दे रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर स्वीप कोषांग के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को मतदाता जागरूकता से जुड़ी रंग-बिरंगी गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अभियान में जीविका दीदियों ने सीएलएफ स्तर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। मनसाही के कुरेठा, फुलहारा और बलरामपुर जैसे कई स्थानों पर दीदियों ने न सिर्फ शपथ ली, बल्कि आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इसी क्रम में समेली, कटिहार, डंडखोरा और कदवा प्रखंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदे...