कटिहार, नवम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर कटिहार जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और मतदाता सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाएं। गुंजियाल ने कहा कि दूसरे चरण में कई ऐसे जिले शामिल हैं जो पहले नक्सल प्रभावित रहे हैं या झारखंड की सीमा से सटे हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता जरूरी है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर वेब कैमरा लगाकर वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने, मतदान दलों को अपराह्न तीन बजे तक बूथों पर पहुंचाने, तथा मतदान एजेंटों को फॉर्म 17सी की प्रति देने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने की तैयारी तेज इस दिशा में कट...