कटिहार, अक्टूबर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू संचालन के लिए कटिहार जिले में मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 22,071 में से 21,549 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मास्टर प्रशिक्षकों में से ठाकुर आलोकानंद झा, घनश्याम प्रसाद, मनोरंजन झा ने बैलेट यूनिट , कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को जोड़कर मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अभ्यास (मॉक ड्रिल) कराया। ईसीआईनेट के उपयोग की मिली जानकारी साथ ही, गूगल प्ले स्टोर से ईसीआईनेट ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करने ...