कटिहार, अक्टूबर 10 -- आजमनगर, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु सीआरपीएफ के बटालियन में शामिल अधिकारियों द्वारा गुरुवार के दिन तलाशी अभियान आरंभ कर दिया। आजमनगर-सालमारी मार्ग पर चार चक्का, दो चक्का वाहनों का पूरी तरह से जांच की गई। सीआरपीएफ के जवानों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तलाशी अभियान के आरंभ होने से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। कुछ लोग इधर-उधर भागते नजर आए, तो कुछ लोग रास्ता बदलकर निकलते बने। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं। अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम तथा प्रभारी थाना अध्यक्ष आर्यन कुमार दलबल के साथ क्षेत्र भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,...