कटिहार, अक्टूबर 13 -- आजमनगर, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। स्थानीय आजमनगर बाजार के अलावे अब ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बीएसएफ के अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। रविवार की शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बीएसएफ के कमांडेंट संजय कुमार तथा बीएसएफ के दर्जनों जवानों के साथ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। विधानसभा चुनाव भय मुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के बलीपाड़ा बुधौल मनी राधा नगर पस्तिया आदि कई गांव होकर फ्लैग मार्च का भ्रमण कराया गया। ...