कटिहार, नवम्बर 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रधानमंत्री परेन्द्र मोदी के सोमवार को कटिहार आगमन ने जिले की सियासत में नई हलचल ला दी है। विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही पीएम के कार्यक्रम का असर अब सीधे सातों विधानसभा क्षेत्रों में दिखने लगा है। प्रत्याशी जहां उत्साह से भरे हैं, वहीं मतदाताओं में भी एक नई ऊर्जा और चर्चा का माहौल है। कटिहार, मनिहारी, कदवा, प्राणपुर, बरारी, बलरामपुर और कोढ़ा क्षेत्रों में पीएम की रैली के बाद सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशियों के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं में जोश है, और प्रचार में अब रात-दिन का फर्क मिट गया है। सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़ सभाओं तक विकास और विश्वास का नारा गूंज रहा है। वहीं दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने भी रणनीति तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, कई सीनियर नेताओं के जिले में आने की स...