कटिहार, अक्टूबर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में इस बार कटिहार जिले के 8,009 वरिष्ठ नागरिक मतदाता (85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) लोकतंत्र के पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने जा रहे हैं। इनमें से 247 मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने सौ वर्ष की आयु पार कर ली है। भारत निर्वाचन आयोग ने इन सम्मानित मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं और सम्मान अभियान शुरू करने की तैयारी की है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र (अ.जा.) में सबसे अधिक 1,911 वरिष्ठ मतदाता दर्ज हैं। इनमें 903 पुरुष, 1,007 महिलाएं और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं। वहीं कटिहार में 859, कदवा में 905, बलरामपुर में 1,038, प्राणपुर में 956, बरारी में 1,249 और कोढ़ा (अ.जा.) में 1,091 वरिष्ठ मतदाता हैं। 100 वर्ष से अधिक आयु के मत...