कटिहार, अक्टूबर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर सोमवार को जिले के चार प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी-7, आदर्श मध्य विद्यालय बीएमपी-7 और सीताराम चमरिया इंटर/डिग्री कॉलेज में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी रहा। डीएम ने हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय स्थित मॉकपोल केंद्र का निरीक्षण कर प्रशिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक ठाकुर आलोकानंद झा और पवन भगत ने ईवीएम और वीवीपैट संचाल...