कटिहार, अक्टूबर 10 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर कवायद तेज करने के साथ ही सख्ती बरती जा रही है। आमलोगों को भी 50 हजार से अधिक कैश ले जाने पर रोक रहेगी। 50 हजार से अधिक कैश ले जाते संबंधित व्यक्ति के पकड़े जाने पर राशि के स्रोत की जानकारी देनी होगी। बैंक के एटीएम में भी राशि जमा करने को लेकर कैश वैन संबंधित एटीएम तक ले जाने को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किया गया है। बैंक को एक क्यूआर कोड दिया गया है। एटीएम में राशि जमा करने को लेकर भेजे जाने पर क्यूआर कोड संबंधित कैश वैन में भी दिया जाएगा। चेक पोस्ट या चेकिंग के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी या संबंधित पदाधिकारी द्वारा कैश वैन में दिए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी। बैंक के क्यूआर कोड से कैश वैन में...