कटिहार, नवम्बर 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि महागठबंधन की सरकार बनी तो क्षेत्र में कटाव और विस्थापन की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को कुरसेला स्थित आरपीवाई कॉलेज परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि गंगा कटाव से प्रभावित लोगों का पुनर्वास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। क्षेत्र के विस्थापित परिवारों को सुरक्षित बसाने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से लोग बाढ़ और कटाव की मार झेल रहे हैं, लेकिन स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। सांसद ने कहा कि वे हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहे हैं, चाहे वह बाढ़ के संकट का समय हो, दुर्घटना की घड़ी हो या किसी गरीब के बेटी की शादी में मदद की जरूरत। सेवा ही उनका धर्म है और ...