कटिहार, अक्टूबर 23 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि गोड्डा के भाजपा सांसद डा.निशिकांत दुबे ने कहा कि कटिहार के आजमनगर प्रखंड का नाम बदलकर धर्मनगरी किया जाएगा। वे विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार स्थित पूर्व सांसद निखिल चौधरी के आवास पर बुधवार को पहुंचे थे। हिन्दुस्तान से बातचीत पर उन्होंने कहा कि आजमनगर को धर्मनगरी बनाने का पूर्व से प्रस्ताव है। विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एनडीए की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रखंड में प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर भी है। डा. निशिकांत दुबे ने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा है। चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के विकास कार्यों के आधार पर लड़ा जा रहा है। एनडीए ने कटिहार सहित राज्य की सभी सीटों पर अच्छे प्रत्याशी को ही टिकट...