कटिहार, अक्टूबर 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कटिहार जिले में अब हर चुनावी वाहन की रफ्तार, दिशा और लोकेशन पर रियल टाइम नजर रखी जाएगी। जिले में सेक्टर ऑफिसर, पोलिंग पार्टी, फ्लाइंग स्क्वायड (एफएस) और स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की सभी गाड़ियां जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से लैस होंगी। इसका मकसद ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षित ढुलाई, निगरानी और चुनावी पारदर्शिता को और मजबूत बनाना है। जिले में स्थापित किए गए हैं नियंत्रण कक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कटिहार में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किए जा रहे हैं, जहां से हर वाहन की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। नियंत्रण कक्ष से मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) स्तर तक की निगरानी व्यवस्था जुड़ी होगी। वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) के माध्यम से चु...