नई दिल्ली, फरवरी 19 -- दिल्ली में सीएम के नाम और शपथग्रहण समारोह की चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तिलक नगर में 7 साल की बच्ची के साथ हुई जघन्य वारदात पर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली के चुनाव खत्म हो गए है और अब उन्हें दिल्ली में बदतर हो रही कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि अपराधी निडर हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। ये सुनकर दिल बहुत दुखी है। दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है,हत्या,फिरौती और बलात्कार तो रोज की घटनाएं हो गई हैं। BJP की कानून व्यवस्था के अंतर्गत अपराध और बलात्कार करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब चुनाव खत्म हो गए हैं ...