हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- नुक्कड़ पर चुनाव विधानसभा चुनाव का रंग अब तेजी से बदलने लगा है। दिन में कुछ और तो रात में कुछ और है। हालांकि मुकाबले के बड़े दलों ने अभी तक जिले के किसी भी सीट के लिए अपने उम्मीदवार की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। किंतु उनके खेमे में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है। दलों के खेमों से चुनावी हवा बहकर नुक्कड़ों पर चर्चाओं की आंधी का रूप ले चुकी है। सुबह हो या शाम, दलों के अंदरूनी खेमों से अजीब-अजीब खबरें लेकर चुनावबाज नुक्कड़ों पर पहुंचकर चुनावी महफिल सजा दे रहे हैं। आज जिस खबर की बेहद चर्चा हो रही है, वह काफी स्वादिष्ट है क्योंकि यह प्रत्येक खेमे में शुरू हो चुके भोज से संबंधित है। नगर के सुभाष चौक पर मैनेजमेंट गुरु की तरह दिख रहे एक सज्जन अपने साथियों से कह रहे थे कि अब प्रतीक्षा की घड़ियां समाप्त हुई। पिछले एक हफ्त...