गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो के लोग गढ़वा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के ऊपर टिप्पणी करना बंद करें और हेमंत सरकार पर टिप्पणी करें ताकि गढ़वा सहित पूरे झारखंड की व्यवस्था में सुधार हो सकें। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान में अनेकों लोगों का नाम काट दिया गया। बिजली कटौती लगातार जारी है। स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उस पर झामुमो के लोग मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा के क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ पर आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने का झामुमो का पुराना रोग है। जनता सब समझती है कि झामुमो की सरकार है। झामुमो के लोग पहले अपनी सरकार से व्यवस्था सुधारने की बात करें। जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। झामुम...