अलवर, दिसम्बर 3 -- राजस्थान का अलवर जिला इन दिनों एक अजीबोगरीब वारदात को लेकर सुर्खियों में है। कहानी शुरू होती है बिहार के सुपौल जिले से, जहां बीते महीने विधानसभा चुनाव लड़े बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी मोहम्मद कलीम खान नतीजों के बाद अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लौटने की तैयारी कर रहे थे। कलीम चुनाव हार चुके थे, लेकिन असली मुसीबत तो तब शुरू हुई जब 14 नवंबर को एक फोन ने उनकी किस्मत की दिशाएं ही बदल दीं - दुर्भाग्य से गलत दिशा में। कलीम कपड़े और पानी का कारोबार भी करते हैं। व्यापार की तंगी और चुनाव के दौरान हुए खर्च ने उन्हें आर्थिक रूप से हल्का कर दिया था। ऐसे में जब खुद को राजस्थान के एक बड़े व्यापारी का दोस्त बताने वाले एक शख्स ने फोन किया और 10 लाख रुपये तक का उधार माल दिलाने का वादा किया-कलीम का मन डोल गया। फोन करने वाले ने अपन...