नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से 2 दिन पहले दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म '2020 दिल्ली' के 2 फरवरी को रिलीज करने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर फिल्म का प्रचार करके मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से फिल्म के रिलीज करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग को 2019 के आम चुनावों के दौरान निर्धारित मिसाल का पालन करना चाहिए जब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज रोक दी थी। 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म '2020 दिल्ली' का ट्रेलर इस सप्ताह की शुरुआत में जारी किया गया था। सिंघवी ने कहा कि यह वोटरों को प्रभावित करने का सीधा प्रयास है। एक विशेष धार्मिक समुदाय के खिलाफ सीधे त...