लखीसराय, अक्टूबर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर नई पदस्थापन सूची जारी की है। इस तबादले को लेकर पुलिस उप-महानिरीक्षक, मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर से अनुमोदन प्राप्त किया गया था, जिसके बाद आदेश जारी किया गया। चानन एवं तेतरहाट थाना क्षेत्र के थानाध्यक्षों को भी बदल दिया गया है। ये दोनों क्षेत्र बालू के अवैध कारोबार के लिए चर्चित माने जाते हैं। हालांकि, इन तबादलों का आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं बताया गया है। थानाध्यक्ष स्तर पर हुए प्रमुख बदलाव में पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष चानन, को पुलिस केंद्र लखीसराय में स्थानांतरित किया गया। पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पं...