औरंगाबाद, अक्टूबर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। औरंगाबाद की जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। डैमेज कंट्रोल करते हुए पार्टी ने तत्काल प्रभाव से पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस्तीफों की वजह प्रत्याशियों का चयन बताया जा रहा है। इस्तीफे के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व एमएलए अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रफीगंज विधानसभा सीट से पार्टी ने जिसे प्रत्याशी बनाया है, वो जदयू का प्राथमिक सदस्य तक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जदयू के किसी पुराने नेता को या एनडीए के किसी घटक दल के नेता को टिकट देती, तो कार्यकर्ताओं को कोई आपत्ति नहीं होती। लेकिन पार्टी के इस फैसले से कार्यकर्ताओं की भावनाएं आह...