नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- बिहार दौरे पर आईं कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय (सदाकत आश्रम) में आयोजित 'महिला संवाद' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि आपको देखना पड़ेगा कि कौन सी पार्टी आपको सम्मान दे रही है। सम्मान का मतलब ये नहीं कि चुनाव से पहले कुछ पैसे दे दिए जाएं- ये तो खरीदने की कोशिश है। महिला सम्मान तब होगा, जब आपको हर महीने सही मानदेय मिलेगा, जब आपको अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार आपकी मदद करेगी, जब आपकी बेटियां पढ़ने जाएंगी और अपने आपको सुरक्षित समझेंगी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीजेपी और नीतीश सरकार आपको कभी ऐसा सम्मान नहीं देगी। यहां जब आप अपने हक के लिए आवाज उठाती हैं तो आपको पीटा जाता है और जेल में बंद कर दि...