नई दिल्ली, फरवरी 2 -- दिल्ली विधानसभाचुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा, वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के कई लीडर्स पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए। दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं आपकी हर मुसीबत और परेशानी को दूर करने के लिए खाप जाऊंगा। पीएम मोदी ने कहा, ग़रीब हो या मिडिल क्लास, हर किसी के लिए काम होगा। दिल्ली में ऐसी सरकार बनानी है जो बहाने की जगह दिल्ली को सजाने में काम करे। अगले पाँच साल के लिए आपने दिल्ली में पक्की सरकार बना ली है। लेकिन अब गलती से भी आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए।दिल्ली के पाँच साल और बर्बाद हो ज...