मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ 28 अक्टूबर की सुबह खत्म जाएगा। इसके दो दिन बाद ही प्रवासी वापस काम पर लौटने लगेंगे। मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर और दरभंगा जिले में पहले चरण यानी 6 नवंबर को मतदान होना है। लेकिन, इससे पहले 30 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली चार दर्जन से अधिक ट्रेनों में 30 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच जबरदस्त भीड़ है। ये ट्रेनें दिल्ली, हरियाण, पंजाब, बंगाल, एमपी, गुजरात और दक्षिण भारत जाने वाली है। लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखा है और चुनाव की घोषणा होने के बाद भी कोई यात्री अपना टिकट रद्द नहीं करा रहा है। 30 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच महानगर को जाने वाली विभिन्न ट्रेनों के आरक्षण में या तो लंबी वेटिंग है या फिर नो रूम है। लिहाजा मुजफ्फरपुर होकर चलने वाली ट्रेनों...