कोलकाता, दिसम्बर 29 -- West Bengal Election: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुत्व रथ पर सवार होती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस सिलसिले में सोमवार को बड़ी घोषणा की है। ममता बनर्जी ने अगले महीने राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर की आधारशिला रखे जाने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में इस मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। ममता कोलकाता के न्यू टाउन में देवी दुर्गा को समर्पित एक परिसर 'दुर्गा आंगन' के शिलान्यास समारोह में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि वे सही मायनों में सेक्युलर हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महाकाल मंदिर के लिए भूमि का निरीक्षण पहले ही कर लिया है। उन्होंने कहा, ''मैं आपको एक खुशखबरी दे रही हूं। हम जनवर...