पटना, मई 31 -- बिहार चुनाव से पहले स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती होने वाली है। तीन महीने के भीतर 41 हजार नयी नियुक्ति की जाएगी। इसका ऐलान हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने किया। उन्होने बताया कि इसके तहत 8500 नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यही नहीं 15 दिनों में 722 चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिवेशन भवन में शनिवार को 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर में जितने भी रिक्त पद हैं, सबको शीघ्र भरा जाएगा। मानव बल की उपलब्धता से ही स्वास्थ्य सेक्टर बेहतर हो सकता है। बिहार इस दिशा में काफी आगे बढ़ा है। आज कई सेक्टर ऐसे हैं, जिसमें बिहार देश में टॉप पर है। मंत्री ने दावा किया कि स्वास्थ्य सेक्टर से सारे मापदंडों को पूरा करेंगे। इसमें बिहार राष...