किशनगंज, अक्टूबर 14 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों - किशनगंज, ठाकुरगंज, पोठिया एवं कोचाधामन में एसएपी एवं सीएपीएफ जवानों के आवासन स्थलों पर व्यापक फॉगिंग, स्वास्थ्य किट वितरण और चिकित्सकीय जांच अभियान चलाया गया। विशेष रूप से ठाकुरगंज के लोढा में सीएपीएफ कंपनियों के लिए फॉगिंग और स्वास्थ्य जांच की गई, ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न न हो। इस पहल का उद्देश्य जवानों को मच्छरजनित रोगों से सुरक्षा प्रदान करना और एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराना है। जवानों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता जिलाधिकार...