बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- शिक्षा विभाग ने इस साल विधानसभा चुनाव से पहले ही सभी स्कूलों में विकास मद की राशि उपलब्ध करा दी है। इसका उद्देश्य है कि बूथ वाले स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। ज्यादातर बूथ स्कूलों में ही बनाये गये हैं। इस लिहाज से जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लगातार स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते रहे हैं। डीईओ ने एक माह पहले ही स्कूलों के हेडमास्टर से बुनियादी सुविधाओं की मौजूदगी और कमी की सूची मांगी थी। उन्होंने बताया कि मतदान से पहले स्कूलों में सभी सुविधाएं बहाल करने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...